सुपौल। पिपरा प्रखंड मुख्यालय स्थित विनोवा मैदान में पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का भव्य शुभारंभ बुधवार को पूजा-अर्चना, प्राण प्रतिष्ठा और आरती प्रसाद वितरण के साथ हुआ। संध्या आरती के दौरान गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से पूरा पंडाल भक्तिमय माहौल में सराबोर हो गया। स्थानीय कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी, वहीं गुरुवार रात 8 बजे से नेपाल के कलाकार मिथिला हास्य संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
पूजा समिति संयोजक सुनील कुमार भंटू और अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि आकर्षक पंडाल के साथ पूरे बाजार क्षेत्र को रंग-बिरंगी ट्यूबलाइट और पीले गणेश पताकाओं से सजाया गया है। इस बार 251 किलो का लड्डू बसंत गुप्ता और 151 किलो का लड्डू अभिजीत कुमार (रंजीत एचपी गैस) की ओर से अर्पित किया गया है। मेले में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और महिला पुलिस समेत पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है।

कोई टिप्पणी नहीं