सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के भीमनगर कंपनी मुख्यालय में नेपाल आर्म्स पुलिस फोर्स के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को और मजबूत बनाने, सीमा क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों की रोकथाम, सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा आपसी तालमेल बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इसमें एसएसबी की ओर से कमांडेंट गौरव सिंह और द्वितीय कमान अधिकारी जे.के. शर्मा शामिल हुए, जबकि नेपाल आर्म्स पुलिस फोर्स की ओर से चौथी और छठी बटालियन के अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं