सुपौल। जनता दल (यू) के तत्वावधान में “सुशासन आपके द्वारा” अभियान के तहत शुक्रवार को 44 (अ.जा) त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक एक निजी होटल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कमल खान ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवक्ता सह बीएलए-2 के जिला प्रभारी मनीष यादव उपस्थित थे।
मनीष यादव ने कहा कि बीएलए-2 की भूमिका इस अभियान में अत्यंत महत्वपूर्ण है। सही मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ना और फर्जी या दोहरे नाम हटाना बीएलए-2 की प्राथमिक जिम्मेदारी है, जिसे दावा-आपत्ति की समय सीमा के भीतर पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि इस अभियान की सफलता से 2025 से 2030 तक नीतीश कुमार का निश्चय पुनः साकार होगा।
वक्ताओं ने कहा कि यह अभियान केवल मतदाता सूची सुधार तक सीमित नहीं है, बल्कि शासन और जनता के बीच विश्वास निर्माण का एक सशक्त प्रयास है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इस जनहितकारी मुहिम को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया। साथ ही निर्वाचन विभाग से प्राप्त मतदाता सूची का गहन मूल्यांकन कर यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि सही मतदाता छूटे नहीं और गलत नाम सूची में न रहें।
बैठक में विधायक वीणा भारती, जिला जदयू अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, अति पिछड़ा जिला अध्यक्ष किशन मंडल, विधानसभा प्रभारी संतोष यादव, प्रवक्ता प्रमोद मंडल, जिला महासचिव ओम प्रकाश यादव, खुर्शीद आलम, शत्रुघ्न गुप्ता, इंद्रदेव यादव, उपाध्यक्ष सोनम सरदार, ममता पोदार, अशोक मेहता, अभिषेक कुमार सिंह, दीपक कामत, सिकंदर सरदार, रामदेव सरदार, अनिल चौधरी, पूनम पासवान, सुधीर मेहता, बबलू मेहता समेत कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं