Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : पिपराखुर्द में जन सुराज की हुई बिहार बदलाव जनसभा, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर बरसे नेता

 


सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत स्थित नारायणपुर हॉल्ट के पास वार्ड संख्या 11 में गुरुवार को जन सुराज के बिहार बदलाव संवाद के तहत ऐतिहासिक बिहार बदलाव जनसभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन सुराज महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष सह निर्मली विधानसभा क्षेत्र 41 की संभावित प्रत्याशी शांति कुमारी ने की, जबकि मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष अनमोल भारती ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए कोसी प्रमंडल के मूल्यांकन सदस्य रविंद्र कुमार चौपाल ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकारी कार्यालयों में बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता। उन्होंने कहा कि बिहार बदलाव की आवश्यकता अब पहले से अधिक महसूस की जा रही है।

शांति कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि “जन सुराज” का मतलब है जनता का राज। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने मंदिर के नाम पर वोट लिया, लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देकर सौतेला व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग रोजगार के अभाव में आज भी पंजाब, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में मजदूरी करने को मजबूर हैं।

उन्होंने घोषणा की कि जन सुराज की सरकार बनने पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक महिला और पुरुष को ₹2000 मासिक पेंशन दिया जाएगा। सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी और निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का खर्च सरकार वहन करेगी। रोजगार के लिए बड़े पैमाने पर फैक्ट्री, कल-कारखाने स्थापित किए जाएंगे और सरकारी संस्थानों में रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी।

शांति कुमारी ने कहा कि बिहार में लूट, हत्या, बलात्कार और अन्य आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जबकि सरकारी योजनाओं में भी लूट मची हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट करें।

इस मौके पर जिला महासचिव नरेश नयन, राघोपुर प्रखंड अध्यक्ष तपेश्वर कुमार भारती, अशोक कुमार मेहता, अनिल कुमार मंडल, रमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में जन सुराज के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं