सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के चिलौनी दक्षिण पंचायत वार्ड संख्या 8 के कडहरवा गांव से गुजरने वाली भेंगाधार में शनिवार दोपहर एक अधेड़ व्यक्ति का अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे एक ग्रामीण भेंगाधार के पास पहुंचा तो उसने नदी के किनारे शव पड़ा देखा। इसकी जानकारी उसने तत्काल अन्य ग्रामीणों को दी। कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और मामले की सूचना प्रतापगंज थाना पुलिस को दी गई।
थानाध्यक्ष प्रमोद झा के नेतृत्व में पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और शव की पहचान के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी व्यक्ति मृतक को पहचान नहीं सका। पुलिस के मुताबिक, आशंका है कि शव कहीं दूर से बहकर यहां आकर अटक गया है।
शव फूल जाने के कारण मृतक का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है। पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान और मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं