Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

10 अगस्त को मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा सभी 06 प्रकार के पेंशनधारियों के खातों में जुलाई माह की बढ़ी हुई पेंशन की राशि का डीबीटी के माध्यम से होगा स्थानांतरण

  • 10 अगस्त को जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक होगा कार्यक्रम का आयोजन, लाइव वेबकास्टिंग की होगी व्यवस्था
  • जून माह से ₹400 प्रतिमाह से बढ़ाकर पेंशन हुआ अब ₹1100 प्रतिमाह

सुपौल। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सभी छः प्रकार की दी जा रही पेंशन की राशि को माह जून 2025 से ₹400 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता और संबल प्रदान करना है ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो तथा उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले।

10 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सभी छः प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत दूसरी बार नई दर से पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित किए जाने के अवसर पर जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय, नगर निगम/नगर निकाय/ नगर परिषद तथा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगे। इससे पहले 11 जुलाई को पहली बार बढ़ी हुई पेंशन की राशि का भी हस्तांतरण माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था।

कार्यक्रम के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु जिला पदाधिकारी, सुपौल द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जीविका के पदाधिकारियों, कल्याण विभाग, इत्यादि के जिला स्तर, प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है। 

विदित हो कि पूरे सुपौल जिले में कुल 1223 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा मुख्यमंत्री बिहार के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाभुकगण सुनेंगे तथा लाभान्वित होंगे। इन जगहों में सुपौल जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार, 11 प्रखंड मुख्यालय सभागार, सभी 174 ग्राम पंचायत, एवं 829 आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर न्यूनतम 100 पेंशनधारी शामिल होंगे।



 

कोई टिप्पणी नहीं