Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल में लगेगा एक दिवसीय रोजगार शिविर, 25 पदों पर होगी बहाली



सुपौल। जिला नियोजनालय सुपौल के तत्वावधान में आगामी 12 सितम्बर 2025 (शुक्रवार) को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर संयुक्त श्रम भवन, निकट सरकारी आईटीआई परिसर में सुबह 10:30 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक चलेगा।

शिविर में Muthoot Micro Fin Limited कंपनी द्वारा Relationship Officer एवं Field Officer के 25 पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन प्रत्यक्ष साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर (12वीं पास) निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 17,000 से 20,000 रुपये वेतन के साथ पीएफ, ईएसआईसी, मेडिकल एवं फ्यूल भत्ता जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। कार्यक्षेत्र बिहार राज्य रहेगा।

जिला नियोजनालय ने स्पष्ट किया है कि रोजगार शिविर में पंजीकरण निःशुल्क है। अभ्यर्थी दलालों व एजेंटों से सावधान रहें और सीधे नियोक्ता से संपर्क करें। चूंकि यह बहाली निजी क्षेत्र की है, इसलिए रोजगार की शर्तों की जिम्मेदारी पूरी तरह कंपनी की होगी।  इच्छुक पुरुष अभ्यर्थी निर्धारित समय पर स्थल पर पहुँचकर रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं