सुपौल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बुधवार को अनूप लाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। "मेरा पहला वोट देश के लिए" अभियान के तहत स्वीप कोषांग द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में सहायक नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग डॉ. शैलेश कुमार ने जन संवाद के माध्यम से कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने और राज्य के विकास में योगदान सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं और कॉलेज कर्मियों से घर से निकलकर मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हेमंत कुमार, सहायक प्रोफेसर अरुण कुमार, आनंद कुमार सहित सभी कॉलेज कर्मी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं