सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतों में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले राजस्व महाअभियान शिविर का शनिवार को समापन हो गया। सीओ धीरज कुमार ने बताया कि इन 12 पंचायतों में कुल 38 राजस्व शिविर आयोजित किए गए, जिसमें शुक्रवार तक 7,467 आवेदन ग्रामीणों द्वारा जमा किए गए।
शनिवार को भी अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर बचे हुए आवेदन जमा करने के लिए ग्रामीण उपस्थित रहे। कुल जमाबंदी की संख्या 43,737 है, जिसमें से 37,695 फार्म वितरित किए जा चुके हैं और 6,042 फार्म अभी शेष हैं।
सीओ धीरज कुमार ने कहा कि इस महाअभियान का मुख्य उद्देश्य स्थानीय निवासियों की भूमि एवं राजस्व संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान, भूमि विवादों में कमी, राजस्व सेवाओं में पारदर्शिता और रिकॉर्ड अपडेट करना है।
समापन अवसर पर अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी गई। कार्यक्रम में सीएससी ऑपरेटर नीतीश कुमार, सरोज कुमार, विनोद कुमार, मुकेश कुमार, अर्जुन कुमार, दुर्गेश कुमार गुप्ता, सर्व आमीन मो. तौसीफ आलम, दुर्गेश गुप्ता, श्रीकांत पंडित सहित अन्य मौजूद थे।
इस अभियान से स्थानीय जनता को राजस्व सेवाओं का लाभ मिलने के साथ ही प्रशासन द्वारा भूमि से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं