Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

स्वच्छता पखवाड़ा की हुई शुरुआत, डीएम ने दिलाई स्वच्छता शपथ, अभियान के दौरान, छात्रों की प्रतिभा को मिला सम्मान



सुपौल। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा-2025 (स्वच्छता पखवाड़ा) का शुभारंभ शनिवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार एवं उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं। जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण कर स्वच्छ एवं हरित उत्सव का संदेश दिया। वहीं प्रखंड स्तर पर आयोजित चित्रकला, निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका लोकार्पण डीएम ने फीता काटकर किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत एवं स्वच्छता पर भाषण प्रस्तुत किया। जिला पदाधिकारियों ने स्वच्छता ही सेवा-2025 के लोगो "स्वच्छोत्सव" का प्रमोशन किया। इसके साथ ही जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा तैयार फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि आज हम सभी स्वच्छता के क्षेत्र में सुपौल की उपलब्धियों का उत्सव मना रहे हैं। 02 अक्तूबर तक गाँव, पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। एक टीम बनकर कार्य करते हुए सुपौल को स्वच्छता में अव्वल स्थान दिलाने का प्रयास करेंगे।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ने उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों, शिक्षकों एवं छात्रों को स्वच्छता शपथ दिलाई। जिला पदाधिकारी ने बेहतर कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों को डिग्निटी कार्ड देकर सम्मानित किया और चित्रकला, निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

कार्यक्रम में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी विनय कुमार साह, अपर समाहर्त्ता सच्चिदानंद सुमन, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी गयानंद यादव, निदेशक (लेखा प्रशासन व स्व-नियोजन) आशुतोष कुमार, निदेशक (NEP) अनित कुमार, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक दीपक कुमार यादव सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं