सुपौल। नदी थाना क्षेत्र के ईटहरी गांव के पास पुल संख्या 143A पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक पुल पार कर रहा था तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नदी थाना क्षेत्र के बड़हारा पंचायत, मोहनपुर वार्ड नंबर 06 निवासी देवेंद्र सिंह (लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय तेतर सिंह के पुत्र थे।
घटना शनिवार की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे हुई। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा और हादसे के कारणों की पूरी जांच की जाएगी। हालांकि, मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं