सुपौल। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के वीरपुर स्थित कार्यालय परिसर में रविवार को क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री नीरज कुमार सिंह ने 4 करोड़ 39 लाख 14 हजार 600 रुपये की लागत से बनने वाले निरीक्षण भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विभागीय अभियंताओं, कर्मियों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि छातापुर विधानसभा में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और वीरपुर में भी कई बड़े प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि छातापुर प्रखंड में 320 करोड़ रुपये की लागत से उत्तर बिहार की सबसे बड़ी योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। यह पानी नदी से लिया जाएगा और शुद्धिकरण के बाद लोगों तक पहुँचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी योजना का निरीक्षण करने के लिए बाहर से भी लोग आएंगे, जिसके लिए निरीक्षण भवन आवश्यक था। इसके निर्माण से क्षेत्र का सम्मान और बढ़ेगा।
शिलान्यास कार्यक्रम में रतनपुर के पूर्व मुखिया संजीव मेहता, सुशील मेहता, प्रताप मेहता, बबन मेहता, रामचंद्र मेहता, सुरेंद्र मेहता, केशव मेहता, चंदन देव सहित विभागीय एक्सक्यूटिव इंजीनियर विकास कुमार सिंह, एसडीओ नीरज कुमार, जेई शंकर कुमार और अन्य स्टाफ मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं