सुपौल। छातापुर विधानसभा क्षेत्र के भीमपुर पंचायत में रविवार को क्षेत्रीय विधायक और मंत्री नीरज कुमार सिंह ने जीविका से जुड़ी बहनों के साथ महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया।
संवाद के दौरान कई माताओं-बहनों ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत उनके खाते में 10 हज़ार रुपये की राशि पहुँच चुकी है। इस सहयोग से वे छोटे कारोबार शुरू कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं।
कार्यक्रम में महिलाओं ने कहा कि यह योजना केवल वित्तीय सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके सपनों को हकीकत में बदलने का अवसर प्रदान कर रही है। भीमपुर की धरती पर आज यह विश्वास और गहरा हुआ कि महिला सशक्तिकरण ही आत्मनिर्भर बिहार की सबसे बड़ी ताकत है।
संवाद के दौरान जीविका दीदियों ने अपने अनुभव साझा किए और आत्मनिर्भर बनने के संकल्प को और मजबूत किया।
कोई टिप्पणी नहीं