सुपौल। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक अनुमंडल सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में समिति के सदस्यों ने बताया कि सुपौल जिले में दुर्गा पूजा हमेशा से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होती रही है। परंपरा को बनाए रखने के लिए विधि-व्यवस्था, यातायात और निगरानी पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में आयोजित कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि डीजे पर इस बार भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी स्थान पर डीजे बजाए जाने की सूचना मिलती है तो डीजे जप्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सभी थाना अध्यक्षों को पूजा समितियों को समय पर लाइसेंस निर्गत करने और आवश्यक दिशा-निर्देश देने का आदेश दिया गया है। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि अनियंत्रित बाइक चालकों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पूरे शहर में भीड़भाड़ और पूजा पंडालों में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। नगर परिषद कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
विसर्जन एवं रावण दहन के दौरान यातायात व्यवस्था और भीड़-भाड़ की स्थिति पर नजर रखने के लिए भी सभी थाना अध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं