Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित


सुपौल। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई, अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के तत्वावधान में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन मेला ग्राउंड, त्रिवेणीगंज में किया गया। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने की। कार्यक्रम संचालन में प्रथम इकाई के पदाधिकारी विद्यानंद यादव, द्वितीय इकाई की पदाधिकारी कुमारी पूनम तथा तृतीय इकाई के पदाधिकारी शंभू यादव सक्रिय रूप से शामिल रहे।

स्वच्छता कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण सुरेंद्र कुमार, गगन कुमार, दिग्दर्शन, रंजन कुमार, ललिता कुमारी, बालेश्वर कुमार, हिरेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल हुए।

इसके अतिरिक्त एनएसएस स्वयंसेवक रणजीत सिंह, सिमरन गोयल, मिनटी कुमारी, बबली कुमारी तथा अन्य छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करना और युवाओं को जन-जागरूकता के माध्यम से स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में प्रेरित करना है।


कोई टिप्पणी नहीं