Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

गुरुकुल स्कूल त्रिवेणीगंज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस


सुपौल। त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित आवासीय गुरुकुल स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक राकेश चौधरी, रूबी चौधरी, स्कूल इंचार्ज विकास आनंद, सचिव रवि प्रकाश दास, गोविंद जोशी सहित सभी शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और केक काटकर की गई। इसके बाद छात्राओं प्रतिभा, खुशी, आकांक्षा और प्रतियुषा दास ने सुंदर गणेश वंदना प्रस्तुत की।

निदेशक राकेश चौधरी ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिवस 05 सितंबर 1962 से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह दिन गुरु-शिष्य परंपरा और शिक्षकों के योगदान को नमन करने का अवसर है।

मौके पर शिक्षक संजीव यादव, कुमोध झा, आयुष शर्मा, किशोर दास, चंचल कुमार, अलका जायसवाल, श्वेता मोनी, नेहा शेखर, सपना और जूली कुमारी सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं