Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

विधानसभा चुनाव हेतु डिस्पैच सेंटर व मतगणना केंद्र हुआ तय




सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना के पत्रांक 3431 दिनांक 08 सितम्बर 2025 के आलोक में मतगणना केन्द्रों के प्रस्ताव की मांग के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, वरीय कोषागार पदाधिकारी सह ब्रजगृह प्रभारी पंकज कुमार तथा सहायक अभियंता भवन प्रमंडल ऋषभ कुमार साह द्वारा डिस्पैच सेंटर एवं मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण उपरांत यह निर्णय लिया गया कि विधानसभा क्षेत्र 42 पिपरा एवं 44 त्रिवेणीगंज का डिस्पैच सेंटर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सुपौल तथा विधानसभा क्षेत्र 41 निर्मली, 43 सुपौल एवं 45 छातापुर का डिस्पैच सेंटर बी.एस.एस. कॉलेज सुपौल में बनाया जाएगा। इसके अलावा सभी पाँचों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हॉल बी.एस.एस. कॉलेज सुपौल में स्थापित किए जाएंगे।

इस अवसर पर सहायक अभियंता, भवन प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि डिस्पैच सेंटर, ब्रजगृह एवं मतगणना हॉल का नक्शा शीघ्र तैयार करें। साथ ही उप निर्वाचन पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि निर्धारित प्रपत्र में मतगणना केंद्रों का प्रस्ताव तैयार कर निर्वाचन विभाग, बिहार पटना को भेजा जाए।

कोई टिप्पणी नहीं