Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन



सुपौल। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर बुधवार को टीसीपी भवन प्रतापगंज में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ बीसीएम रीतेश झा और चिकित्सक डॉ. ललित कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर बीसीएम श्री झा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2025 में दो अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों की घोषणा की है, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस भी शामिल है। सहकारिता एक बेहतर दुनिया के निर्माण का आधार है, जो सहकारी समितियों के स्थायी वैश्विक प्रभाव को दर्शाता है। इसका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना, विकास को बढ़ावा देना और सहकारी आंदोलन में नेतृत्व को प्रेरित करना है।

शिविर में डॉ. ललित कुमार के नेतृत्व में कुल 105 मरीजों की विभिन्न जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवा उपलब्ध कराई गई। इस दौरान यक्ष्मा सोर्सकर्मी महेश कुमार ने बीमारी संबंधी जानकारी दी, वहीं महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में महिलाओं की संख्या उल्लेखनीय रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पैक्स अध्यक्ष ललित यादव, ललन यादव, जितेंद्र यादव, सीएचसी के जीएनएम संजय कुमार मीणा, एएनएम ममता कुमारी, विभा कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी सुधांशु कुमार और सहकारिता की कार्यपालक सहायक ममता कुमारी का योगदान सराहनीय रहा।

कोई टिप्पणी नहीं