Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अनुकम्पा आधारित विद्यालय लिपिक और परिचारी को नियुक्ति पत्र वितरित


सुपौल। जिले में शिक्षा विभाग के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित कार्यक्रम में अनुकम्पा आधारित विद्यालय लिपिक और विद्यालय परिचारी पद के योग्य एवं अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति सह विद्यालय पदस्थापना पत्र प्रदान किया गया।

जिले में वर्तमान में 159 विद्यालय लिपिक और 15 परिचारी पद रिक्त थे। इसके लिए कुल 112 आवेदन विद्यालय लिपिक तथा 13 आवेदन परिचारी पद के लिए प्राप्त हुए थे। अंतिम मेधा सूची के आधार पर 85 विद्यालय लिपिक और 5 परिचारी को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

शेष आवेदनों में जिन मामलों में उम्र क्षांति या अन्य त्रुटियां पाई गईं, उन पर निर्णय लेने के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया है। वहीं, काउंसलिंग के दौरान जिन अभ्यर्थियों ने सभी मूल प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं किए, उन्हें प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन जिलाधिकारी, सुपौल की अनुमति से किया गया। इस अवसर पर पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), सुपौल उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं