सुपौल। अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर की अध्यक्षता में छातापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ भौतिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ए.एम.एफ., संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की पहचान, संचार योजना, निगरानी तंत्र, नाज़िर नक्शा, 85+ एवं दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा, रूट चार्ट सहित अन्य निर्वाचन संबंधी बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।
अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर ने सभी पदाधिकारियों को समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संपन्न कराना प्राथमिकता होनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं