Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदान कर्मियों का तीसरे दिन प्रशिक्षण सम्पन्न

 


सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन की दिशा में जिला प्रशासन पूरी तत्परता से जुटा हुआ है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देशानुसार जिले में मतदान से संबंधित कर्मियों को तीसरे दिन जिला स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।

यह प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित हुआ। प्रथम पाली में पीठासीन पदाधिकारियों को सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल में तथा द्वितीय पाली में प्रथम और द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को बबुजन विश्वेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल में प्रशिक्षित किया गया।

वरीय पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) सह-उप विकास आयुक्त सुश्री सारा अशरफ ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि इस चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पीठासीन पदाधिकारी मतदान समाप्ति के बाद EVM सेट के साथ 17C प्रपत्र को पूर्ण रूप से भरकर जमा करेंगे और उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं से हस्ताक्षरित रसीद (Receiving) प्राप्त करेंगे। साथ ही, VTR मोबाइल ऐप में प्रत्येक दो घंटे पर रिपोर्ट दर्ज करना अनिवार्य रहेगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मतदान गोपनीयता सुनिश्चित करने हेतु किसी भी परिस्थिति में वोटिंग कम्पार्टमेंट में एक से अधिक मतदाता नहीं रहेंगे।

नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानंद यादव ने प्रथम मतदान पदाधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराते हुए कहा कि वे निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति के प्रभारी होंगे। उन्हें प्रत्येक मतदाता के नाम पर लाल कलम से आड़ी रेखा खींचनी होगी तथा महिला मतदाता के क्रमांक को लाल घेरे से चिन्हित करना होगा।

नोडल मास्टर प्रशिक्षक अंजनी कुमार ने पीठासीन पदाधिकारियों को EVM संचालन, पीठासीन पदाधिकारी प्रतिवेदन, घोषणा पत्र, डायरी और 17C लेखा प्रपत्र भरने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही मॉक पोल प्रक्रिया, संविक्षा लिफाफा और असंविक्षा लिफाफा की तैयारी से भी प्रशिक्षित किया गया।

नोडल मास्टर प्रशिक्षक अमित कुमार ने द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि वे मतदाताओं का रजिस्टर (17A) तथा अमिट स्याही के प्रभारी होंगे। प्रत्येक निर्वाचक के बाएं हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाने, मतदाता की पहचान, हस्ताक्षर/अंगूठे का निशान और संबंधित विवरण दर्ज करने की प्रक्रिया का विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण सत्रों के सुचारू संचालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुपौल के निर्देशानुसार संग्राम सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी को सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय का प्रभारी पदाधिकारी तथा राजू कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, निर्मली को बबुजन विश्वेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का प्रभारी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं