सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए निर्धारित “मतदान तिथि 11 नवम्बर 2025” को ध्यान में रखते हुए आज जिलेभर में “स्वीप कार्यक्रम” के तहत मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चलाया गया। जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता से जुड़ी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें आम नागरिकों, महिलाओं, युवाओं एवं प्रथम मतदाताओं की उत्साही भागीदारी देखने को मिली।
प्रखंड सुपौल, मरौना एवं सरायगढ़ भपटियाही में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रखंड सभागारों में विशेष स्वीप बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता के महत्व, स्वीप कार्यक्रम के उद्देश्य एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला स्वीप कोषांग के निर्देशानुसार जिले के बसंतपुर, राघोपुर, छातापुर, त्रिवेणीगंज, किशनपुर, मरौना, सुपौल, सरायगढ़ भपटियाही, निर्मली, प्रतापगंज तथा पिपरा प्रखंडों में डोर-टू-डोर संपर्क अभियान, ई-रिक्शा माइकिंग, जन संवाद कार्यक्रम और प्रचार रैली आयोजित की गईं। स्वच्छता पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी सेविका, आशा दीदी, सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका एवं जीविका दीदियों ने इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।
इनके सहयोग से रैली, चौपाल, नुक्कड़ संवाद, मेंहदी प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, घर-घर संपर्क और वीडियो टेस्टिमोनियल निर्माण जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं, युवाओं तथा प्रथम मतदाताओं ने विशेष उत्साह दिखाया।
किशनपुर प्रखंड में सीडीपीओ कार्यालय के नेतृत्व में “मतदाता शुभंकर निर्माण अभियान” की शुरुआत की गई, जिसमें बिहार की सांस्कृतिक पहचान और नागरिक जिम्मेदारी को दर्शाते हुए ऐसा शुभंकर तैयार किया जा रहा है जो सभी वर्गों के मतदाताओं के लिए प्रेरणा बनेगा।
राघोपुर प्रखंड में गंगा जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने रंगोली कला के माध्यम से “आओ करें मतदान” का संदेश दिया और 11 नवम्बर को मतदान करने का संकल्प लिया।
छातापुर प्रखंड में महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा रैली एवं रंगोली प्रदर्शन के जरिए जागरूकता फैलाई गई, वहीं सदर प्रखंड सुपौल में आशा कार्यकर्ताओं एवं फेसिलिटेटरों ने रैली निकालकर नागरिकों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
पूरे जिले में संचालित यह स्वीप अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने और प्रत्येक मतदाता को मतदान के प्रति प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं