सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वच्छ, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने की दिशा में जिला प्रशासन की तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रवर्तन एजेंसियों (District Enforcement Agency) के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी नोडल पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए निर्वाचन व्यय अनुश्रवण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा धनबल का दुरुपयोग है। कई अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दल मतदाताओं को नगद, शराब, मादक पदार्थ, उपहार अथवा अन्य प्रलोभन देकर प्रभावित करने का प्रयास करते हैं। ऐसे में सभी प्रवर्तन एजेंसियों के बीच गहन समन्वय जरूरी है ताकि निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी रह सके।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि Illegal Cash, Liquor, Drugs एवं Narcotics के अवैध परिचालन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने बताया कि निर्वाचन अनुश्रवण के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम तीन Flying Squad Teams (FST) तथा तीन Static Surveillance Teams (SST) का गठन किया गया है, जो कुल 16 SST बनते हैं। ये टीमें सभी प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर निगरानी कार्य करेंगी।
उन्होंने कहा कि मद्य निषेध एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अंतरजिला एवं अंतरराज्यीय सीमाओं पर स्थापित 26 चेकपोस्टों पर लगातार निगरानी रखी जाए। अवैध नकदी या वस्तुओं की जब्ती की जानकारी तत्काल साझा की जाए और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि चुनाव अवधि के दौरान यदि किसी बैंक खाते से बड़ी राशि का अंतरण होता है, तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी जाए ताकि जांच की जा सके।
उन्होंने कहा कि वाहन जांच के दौरान सभी कर्मी शालीनता एवं सौजन्यपूर्ण व्यवहार रखें और आयोग द्वारा जारी SOP का अक्षरशः पालन करें ताकि आम नागरिकों को असुविधा न हो।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागीय प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराएं और आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि चुनाव में धनबल और अन्य अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं