सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर त्रिवेणीगंज अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में मंगलवार को अनुमंडलीय सभागार में एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तर पर गठित सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों एवं संबंधित कर्मियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान एसडीएम ने निर्वाचन कार्य से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील और जिम्मेदारीपूर्ण प्रक्रिया है, इसलिए सभी कोषांगों के अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करें।
बैठक में नामांकन प्रक्रिया, नामांकन पत्रों की जांच, स्क्रूटनी, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती सहित अन्य चुनावी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
एसडीएम अभिषेक कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कोषांग प्रभारी अधिकारी निर्धारित समय सीमा में अपने कार्य पूरे करें, किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है तथा किसी भी गड़बड़ी या नियम उल्लंघन पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन का लक्ष्य निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव कराना है। इसके लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
सभा स्थलों की व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के अनुरूप ही सभा स्थल उपलब्ध कराए जाएंगे।
बैठक में डीसीएलआर संस्कार रंजन, बीडीओ अभिनव भारती, सीआई सुनील कुमार पासवान, प्रतापगंज बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा, आरओ नेहा राज, बीपीआरओ मनीष कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं