सुपौल। राघोपुर प्रखंड के हरिराहा पंचायत में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले पारंपरिक कार्तिक पूजनोत्सव की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। इस अवसर पर मंगलवार को मेला परिसर में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।
इस वर्ष कार्तिक मेला के तहत 31 अक्टूबर से 9 दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष नंदकिशोर साह, सचिव विकास कुमार टुनटुन, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार वर्मा, सदस्य रमेश कुमार भगत, डॉ. राजेश मंडल, रघुवीर भगत एवं पूर्व मुखिया अमरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि कथा वाचन का कार्य ब्रह्मचर्य संत श्री हरिदासजी के द्वारा संगीतमय शैली में किया जाएगा।
मंगलवार को हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में पंचायत के सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह मेला हर वर्ष श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष भी पंचायत के सभी वर्गों के लोग बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
भक्तों में श्रीराम कथा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, और पूरे पंचायत क्षेत्र में भक्ति एवं उल्लास का माहौल व्याप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं