सुपौल। जिलाधिकारी सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सावन कुमार ने अपने कार्यालय वेश्म से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोक शिकायत निवारण के द्वितीय अपील संबंधी कुल 07 वादों की सुनवाई की।
सुनवाई के दौरान 03 वादों का निष्पादन किया गया, जबकि शेष 04 वादों की अगली तिथि निर्धारित की गई। इस प्रक्रिया में संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई थी।
विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंचल अधिकारी, त्रिवेणीगंज एवं राघोपुर, साथ ही राजस्व अधिकारी, निर्मली उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें, ताकि आम नागरिकों की शिकायतों का समय पर समाधान हो सके।
लोक शिकायत निवारण प्रणाली के तहत यह पहल शासन की पारदर्शिता एवं जवाबदेही को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं