Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान में महिलाओं और युवाओं की रही सक्रिय भागीदारी



सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर, जिसकी मतदान तिथि 11 नवम्बर 2025 निर्धारित है, आज सुपौल जिले के सभी प्रखंडों में स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।

जिला स्वीप कोषांग, सुपौल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप, जिले के बसंतपुर, राघोपुर, छातापुर, त्रिवेणीगंज, किशनपुर, मरौना, सुपौल, सरायगढ़-भपटियाही, निर्मली, प्रतापगंज एवं पिपरा प्रखंडों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

स्वच्छता पर्यवेक्षकों द्वारा डोर-टू-डोर संपर्क कार्यक्रम, महादलित टोला जागरूकता, ई-रिक्शा माइकिंग एवं जन संवाद अभियान के माध्यम से नागरिकों को मतदान के अधिकार और कर्तव्यों के प्रति प्रेरित किया गया।

सभी प्रखंडों में आशा दीदी, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका एवं जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी रही। उनके नेतृत्व में रैली, चौपाल, नुक्कड़ संवाद, मेहंदी प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, घर-घर संपर्क तथा वीडियो टेस्टिमोनियल निर्माण जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं, युवाओं और प्रथम मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सरायगढ़ प्रखंड के मुरली पंचायत में स्वच्छता पर्यवेक्षकों एवं स्वच्छता कर्मियों ने महादलित टोला के LOW VTR क्षेत्रों में विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। वहीं, मरौना प्रखंड में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत केंद्र संख्या 119 पर अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इसके अलावा, आराध्या जीविका महिला ग्राम संगठन (बैरो, सुपौल सदर) द्वारा मतदाता शपथ एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही छातापुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों ने अपने पोषक क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियाँ संचालित करते हुए स्थानीय नागरिकों को मतदान के महत्व से अवगत कराया।

जिला प्रशासन ने बताया कि इस तरह की जागरूकता पहलें मतदाता सहभागिता बढ़ाने और लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

कोई टिप्पणी नहीं