सुपौल। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र मतदान सामग्री कोषांग की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को अपराह्न 4ः30 बजे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी, मतदान सामग्री कोषांग द्वारा की गई।
समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि मेसर्स माहेश्वरी प्रिंटिंग प्रेस, मधेपुरा एवं श्री गणपति वीडियो मूवी एंड जनरल सप्लायर, सुपौल द्वारा अधिकांश लेखन सामग्री की आपूर्ति की जा चुकी है। वहीं शेष एजेंसियों को भी शेष सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु दूरभाष के माध्यम से स्मरण कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में नोडल पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि मतदान सामग्री की आपूर्ति प्रारंभ हो चुकी है, अतः सभी संबंधित कर्मी नियमित रूप से कोषांग में उपस्थित रहें। साथ ही सामग्री को भंडार पंजी में संधारित करते हुए मतदान केंद्रवार विखंडन कार्य प्रारंभ करने का भी आदेश दिया गया।
अधिकारियों ने कहा कि निर्वाचन की तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना प्राथमिकता है, ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
कोई टिप्पणी नहीं