Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : चुनाव को लेकर मिलिट्री फोर्स के आवासन की तैयारी तेज



सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण में 11 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ चरम पर हैं। मतदान कार्य में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से मिलिट्री फोर्स के आवासन की तैयारी तेज हो गई है।

प्रखंड क्षेत्र के नौ सरकारी संस्थानों में सुरक्षा बलों के ठहराव की व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार अपराह्न प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता ने कबीर कृपानाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय में आवासन की तैयारी का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने बताया कि फोर्स के आवासन हेतु मूलभूत सुविधाएँ, स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था और चिकित्सकीय कैंप जैसी आवश्यक तैयारियाँ तय मानकों के अनुरूप की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सुरपत सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में मिलिट्री फोर्स का आवासन कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि अन्य स्थानों पर तेजी से काम जारी है।

बीडीओ डॉ. गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह संकल्पित है। आदेश के आलोक में सभी तैयारियाँ की जा रही हैं।

मतदान को लेकर पुलिस द्वारा जगह-जगह वाहन जांच अभियान, गश्ती बढ़ाने और वारंटियों की गिरफ्तारी का अभियान भी तेज किया जा रहा है। वहीं सभी सेक्टर पदाधिकारी, थानाध्यक्ष और प्रतिनियुक्त कर्मी अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन में पूरी तत्परता और उत्साह से जुटे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं