Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सदर थाना में लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित, पुलिसकर्मियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ


सुपौल। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सदर थाना सुपौल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने किया। इस अवसर पर थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने सरदार पटेल के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश के एकीकरण में जो ऐतिहासिक भूमिका निभाई, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगी। उनकी नीतियाँ और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना आज भी पुलिस बल के लिए एक आदर्श हैं।

थानाध्यक्ष ने इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समाज में एकता, भाईचारे और सौहार्द की भावना को सशक्त करना भी है।

इस दौरान उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में पुलिसकर्मियों ने देश की सुरक्षा और एकता के लिए सदैव तत्पर रहने का प्रण लिया।

कोई टिप्पणी नहीं