Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सुपौल जिले में प्रेक्षकों का हुआ आगमन, संपर्क विवरण जारी

  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षक पहुंचे सुपौल

सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षकों का आगमन सुपौल जिले में हो गया है। सभी प्रेक्षकों का आवासीय स्थल जिला अतिथि गृह, सुपौल निर्धारित किया गया है। उनसे प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे पूर्वाह्न तक संपर्क किया जा सकता है।

जिला प्रशासन ने निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त प्रेक्षकों के नाम, पदनाम एवं संपर्क विवरण सार्वजनिक किए गये हैं।  प्रेक्षक सेल का आधिकारिक ईमेल आईडी — observercellspl@gmail.com जारी किया गया है, जिस पर निर्वाचन संबंधी आवश्यक सूचनाएँ या शिकायतें प्रेषित की जा सकती हैं।

जिला प्रशासन ने मतदाताओं, अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे किसी भी चुनावी गतिविधि या आचार संहिता से जुड़ी सूचना होने पर संबंधित प्रेक्षक अधिकारियों से सीधे संपर्क करें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं