सुपौल। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार मिश्रा एवं बीपीआरओ-सह-प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिल्पा कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में गुरुवार एवं शुक्रवार को प्रतापगंज प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय तेकुना तथा हाजी नजीबुल्लाह प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के बीच जागरूकता पत्र एवं संकल्प पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरफे बिल्लाह अंसारी, सभी सहायक शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं नीतीश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रखंड के सभी माध्यमिक विद्यालयों में “मेरा पहला वोट, देश के लिए” अभियान के तहत नव-मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग, विशेषकर जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं, उन्हें अपने परिवार और आस-पड़ोस के मतदाताओं को भी मतदान के प्रति प्रेरित करने का संदेश दिया जा रहा है।
इस मौके पर बीईओ शिल्पा कुमारी ने कहा कि वितरित किए गए संकल्प पत्र को छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों से भरवाकर 3 से 5 नवंबर 2025 के बीच विद्यालय के प्रधानाध्यापक को जमा करेंगे, जिसके बाद प्रधानाध्यापक सभी संकल्प पत्र सहायक निर्वाचन पदाधिकारी-सह-बीडीओ प्रतापगंज को सौंपेंगे।
इसी क्रम में अंचलाधिकारी आशु रंजन द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आनंद कुमार सिंह द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय सितुहर, तथा बीएचएम द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीपुर एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगंज में भी जागरूकता पत्र एवं संकल्प पत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया और सभी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं