सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में शुक्रवार की शाम त्रिवेणीगंज थाना पुलिस ने सीपीएमएफ जवानों के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग अभियान चलाया।
एरिया डोमिनेशन की शुरुआत स्थानीय थाना परिसर से की गई, जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और सीपीएमएफ जवान शामिल थे। पेट्रोलिंग दल ने थाना क्षेत्र के भूरा, बघला, करमैंनियाँ, मलहनमा, कुपड़िया समेत कई गांवों का भ्रमण किया।
पेट्रोलिंग के दौरान थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों और राहगीरों को आदर्श आचार संहिता लागू होने की जानकारी दी और सभी को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, आचार संहिता उल्लंघन या विधि व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य भयमुक्त, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना है, जिसके लिए लगातार निगरानी एवं गश्ती जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं