सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड मुख्यालय सभागार में स्वीप कोषांग कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अच्युतानंद ने की।
कार्यशाला में बीडीओ ने कहा कि पिछले चुनाव में जिन बूथों पर मतदान प्रतिशत कम रहा, उन क्षेत्रों में विशेष पहल की जाएगी ताकि इस बार अधिक से अधिक मतदाता मतदान करें। उन्होंने कहा कि भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर जिला समन्वयक सोनम कुमारी ने उपस्थित प्रखंड एवं पंचायत कर्मियों को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संध्या एवं रात्रि चौपाल, घर-घर उत्प्रेरण, रैली, नुक्कड़ नाटक और संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके।
कार्यक्रम में स्वच्छता समन्वयक अजय कुमार ठाकुर, बीएसओ चंडीकेश्वर झा, मनरेगा पीओ बसंत कुमार, आवास सहायक, विकास मित्र सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं