सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान जिलेभर में जोर पकड़ रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में प्रशिक्षु छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु एक आकर्षक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
नाटक का उद्देश्य आम नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। छात्राओं ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि “मतदान सभी का अधिकार है” और प्रत्येक योग्य नागरिक को लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. शिवनारायण राय, डॉ. प्रदीप कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार, आशा मैनेजर पंकज कुमार, लेखपाल अनिल कुमार सहित प्रखंड की सभी आशा कार्यकर्ता, प्रशिक्षु छात्राएँ एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं