सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोरों पर है। गुरुवार को निर्वाचन ऑब्जर्वर देवी प्रसाद कर्णम की मौजूदगी में एसडीएम अभिषेक कुमार और बीडीओ अभिनव भारती ने त्रिवेणीगंज अनुमंडल के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत प्रशासन की ओर से शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यालय स्थित जेनरल हाई स्कूल, त्रिवेणीगंज में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के बीच मतदाता संकल्प पत्र का वितरण किया गया।
संकल्प पत्र को दो भागों में विभाजित किया गया है। पहले भाग में बच्चे अपने माता-पिता को एक पत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पत्र में लिखा गया है – मेरे प्यारे मम्मी-पापा मुझे पता है कि आप मुझे बहुत प्यार करते हैं और मेरे भविष्य को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। मेरा भविष्य देश के मजबूत लोकतंत्र से भी जुड़ा है। इसलिए मैं आपसे एक संकल्प करवाना चाहता/चाहती हूं कि 11 नवम्बर को विधानसभा चुनाव में आप वोट डालने जरूर जाएंगे। मुझे पूरा यकीन है कि आप यह वादा निभाएंगे।
वहीं संकल्प पत्र के दूसरे भाग में माता-पिता का संकल्प शामिल है, जिसमें लिखा गया है –हम यह संकल्प करते हैं कि विधानसभा चुनाव में 11 नवम्बर को वोट डालने जरूर जाएंगे और अपने परिवार के सभी मतदाताओं, पड़ोसियों एवं दोस्तों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। अभिभावकों से इस संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर और पता लिखकर पुनः विद्यालय में जमा करने का आग्रह किया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से परिवार आधारित मतदाता जागरूकता को बल मिलेगा और मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है। निर्वाचन विभाग के अनुसार, इस तरह के नवाचार कार्यक्रमों का उद्देश्य हर मतदाता को लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।

कोई टिप्पणी नहीं