सुपौल। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र चलाए जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान के तहत वीरपुर पुलिस ने बुधवार की दोपहर एक बड़ी सफलता हासिल की है। वीरपुर गोल चौक पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार से भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ हथियार बरामद किया है।
एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने गुरुवार की शाम थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि एसपी के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को लेकर जिले भर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वीरपुर गोल चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध कार की तलाशी थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल एवं बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार की उपस्थिति में की गई।
जांच के दौरान कार से 408 ग्राम ब्राउन सुगर, एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन तथा आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके बाद कार को थाना लाकर विस्तृत पूछताछ की गई। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जब कार के मालिक की पहचान बनेलीपट्टी वार्ड संख्या 11 निवासी रामप्रीत मेहता के रूप में हुई, तो पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां से दो लैपटॉप, 18 मोबाइल फोन, नेपाली नंबर की एक काले रंग की पल्सर बाइक, नोट गिनने की मशीन तथा मलेशिया देश का एक नोट बरामद हुआ। सभी सामान की जब्ती सूची बनाकर जब्त कर लिया गया है।
हालांकि छापेमारी के समय मुख्य आरोपी रामप्रीत मेहता घर पर नहीं मिला। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसे जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में ब्राउन सुगर और हथियार कहां से आए और इसका नेटवर्क किन इलाकों तक फैला है। आने वाले दिनों में इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

कोई टिप्पणी नहीं