Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : ज्वेलर्स की दुकान से 8 लाख के गहने चोरी, चोरों ने CCTV कैमरा और वाई-फाई भी उड़ाया

 


सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा चौक स्थित मां गायत्री ज्वेलर्स की दुकान में बुधवार की रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान के पीछे से ईंट की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखे लॉकर को तोड़कर सोना–चांदी के गहनों सहित नगद राशि चोरी कर ली।

मां गायत्री ज्वेलर्स के मालिक राहुल स्वर्णकार, जो सदर प्रखंड के बीना वार्ड नंबर 10 के निवासी हैं, ने बताया कि वे बुधवार की शाम रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि पीछे की दीवार टूटी हुई है और अंदर लॉकर भी टूटा पड़ा है। तुरंत उन्होंने आसपास के लोगों को सूचना दी और फिर पिपरा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। राहुल स्वर्णकार ने बताया कि चोरों ने दुकान से करीब 3 किलो चांदी (कीमत लगभग ₹4.50 लाख), 30 से 35 ग्राम सोना (कीमत करीब ₹3.75 लाख) और ₹10 हजार नगद, इस प्रकार कुल लगभग ₹8 लाख रुपये मूल्य के गहने चोरी कर लिए।

इतना ही नहीं, चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया और वाई-फाई राउटर व कैमरे भी साथ ले गए, ताकि उनकी पहचान न हो सके।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि ज्वेलर्स दुकानदार द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द अपराधियों की पहचान की जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं