Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए ईवीएम का द्वितीय पूरक रैंडमाइजेशन सम्पन्न


सुपौल। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत जिले के पाँचों विधानसभा क्षेत्रों 41-निर्मली, 42-पिपरा, 43-सुपौल, 44-त्रिवेणीगंज (अ.जा.) एवं 45-छातापुर के लिए उपयोग होने वाली कंट्रोल यूनिट (सी.यू.) और बैलेट यूनिट (बी.यू.) का द्वितीय पूरक रैंडमाइजेशन सोमवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार, सुपौल में सम्पन्न हुआ।

यह प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार EVM Management System (EMS) पोर्टल के माध्यम से पूरी की गई। इस अवसर पर संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि, तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक उपस्थित रहे।

जानकारी के अनुसार प्रथम रैंडमाइजेशन के उपरांत उपलब्ध कराई गई ईवीएम मशीनों (सी.यू. एवं बी.यू.) को इस प्रक्रिया में यादृच्छिक रूप से मतदान केंद्रवार आवंटित किया गया। वहीं, आवंटन के बाद बची हुई मशीनों को सुरक्षित रख लिया गया है, जिनका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर खराब मशीनों के प्रतिस्थापन (Replacement) के रूप में किया जाएगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि यह रैंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संपन्न की गई है। उन्होंने कहा कि रैंडमाइजेशन के उपरांत सभी आवंटित ईवीएम की सूची प्रतियोगी अभ्यर्थियों के साथ साझा की गई है, जो मतदान दिवस पर संबंधित मतदान केंद्रों पर प्रयोग में लाई जाएगी।

ईवीएम के द्वितीय रैंडमाइजेशन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in/evm&vvpat पर उपलब्ध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं