Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर जन जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित


सुपौल। नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 में शुरू किए गए नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को समाहरणालय, सुपौल स्थित लहटन चौधरी सभागार में जन जागरूकता सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त, सुपौल ने की।

इस अवसर पर समाहरणालय की विभिन्न शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भाग लेकर स्वयं नशा मुक्त रहने तथा परिवार एवं समाज को नशे से दूर रखने का संकल्प लिया। अधिकारियों ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की।

वहीं जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर जिले के सभी विद्यालयों व विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी नशीले पदार्थों से दूर रहने के लिए सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे ये जागरूकता प्रयास जिले को नशा मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माने जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं