सुपौल। 18 नवंबर 2025 को अनुमंडल अस्पताल, निर्मली में सिजेरियन ऑपरेशन सुविधा की औपचारिक शुरुआत कर दी गई। सिविल सर्जन डॉ. ललन कुमार ठाकुर ने नए ऑपरेशन थिएटर (ओटी) का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर अस्पताल अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, मूल्यांकन पदाधिकारी समेत कई डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
शुभारंभ के तुरंत बाद ही पहला सिजेरियन ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। यह ऑपरेशन ममता देवी (25 वर्ष), ग्राम रोआहु प्रवाही लोकही, मधुबनी का हुआ। साथ ही उनका PPS बंध्याकरण भी सफल रहा। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, प्रसूता और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
ओटी के शुरू होने से अनुमंडल क्षेत्र की महिलाओं को सुरक्षित प्रसव की सुविधा अब स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगी, जिससे दूर जाने की परेशानी और जोखिम दोनों कम होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं