सुपौल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लगातार छठी बार जीत दर्ज होने के बाद छातापुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है। मंगलवार की शाम भाजपा कार्यकर्ता रिक्कू सिंह की अध्यक्षता में भीमनगर–सहरसा चौक पर जश्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए नीरज कुमार सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए। साथ ही उन्होंने पार्टी नेतृत्व से नीरज कुमार सिंह को डिप्टी सीएम बनाए जाने की मांग भी रखी। कार्यकर्ताओं का कहना था कि कोसी कमिश्नरी में वे लगातार छह बार निर्वाचित होकर क्षेत्र का सम्मान बढ़ाते आए हैं और पूर्व में मंत्री पद की जिम्मेदारी भी सफलतापूर्वक निभा चुके हैं।
स्थानीय लोगों में राकी सिंह, सुमित कुमार सिंह, सौरभ कुमार सिंह उर्फ बिट्टू, भोला राय, टिप्पू सिंह, नवीन सिन्हा, सुबोध देव, रामचंद्र मेहता, देवल पासवान, अमित झा, जनक पासवान, रामप्रवेश पासवान, राजेंद्र मेहता, बुद्धिनाथ झा, प्रमोद पासवान समेत दर्जनों लोगों ने नीरज कुमार सिंह के समर्थन में नारे लगाए। लोगों का कहना था कि इस बार उन्हें डिप्टी सीएम पद दिए जाने से कोसीवासियों को सम्मान मिलेगा और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं