सुपौल। बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बुधवार को त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय परसाही हाट की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया।
विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा कल्पना कुमारी एवं कक्षा 9 की छात्रा चमन प्रवीण ने जिला स्तर पर सफलता हासिल करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना चयन सुनिश्चित किया। दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि के पीछे विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजित कुमार का मार्गदर्शन अहम रहा, जिन्होंने निरंतर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
राज्य स्तर के लिए चयनित होने पर विद्यालय परिसर में स्काउट बैंड के साथ दोनों छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से छात्राओं को गुलदस्ता एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में हर्ष और गर्व का माहौल देखने को मिला। विद्यालय परिवार ने दोनों छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संगीत शिक्षक रौशन कुमार ने किया। मौके पर मुकेश कुमार, सुधीर कुमार, संजीव कुमार, शशि भूषण मेहता, रौनक कुमार, शशि भूषण कुमार, पवन कुमार सहित छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं