सुपौल। आपदा प्रबंधन गतिविधियों के तहत सुपौल जिला के विभिन्न विद्यालयों में प्रशिक्षित सिविल डिफेन्स वॉलंटियरों द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं विद्यालय कर्मियों को आपदा एवं युद्ध जैसी आपात परिस्थितियों में सतर्कता, सुरक्षा और त्वरित प्रतिक्रिया के प्रति जागरूक करना था।
मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने, भूकंप, हवाई हमले तथा अन्य आपात स्थितियों में अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही सुरक्षित निकासी, प्राथमिक उपचार, घायलों की सहायता एवं आपात स्थिति में संयम बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
सिविल डिफेन्स वॉलंटियरों ने वास्तविक परिस्थितियों का अभ्यास कराते हुए विद्यार्थियों को यह समझाया कि आपदा के समय घबराने के बजाय किस प्रकार सही निर्णय लेकर स्वयं एवं दूसरों की जान बचाई जा सकती है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्रशिक्षण को उपयोगी बताया।
इस अवसर पर प्रशिक्षित सिविल डिफेन्स वॉलंटियर मोहम्मद आदम, तारकांत झा, संजीव कुमार सिंह, रणजीत कुमार सहित अन्य सैकड़ों आपदा मित्र उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आपदा के प्रति जागरूकता और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं