Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : नवनिर्मित सड़क में दरारें देख भड़के ग्रामीण, घटिया निर्माण का लगाया आरोप



सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत लतौना मिशन से कसहा योगेंद्र यादव के घर तक बन रही सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की पोल खुलते ही ग्रामीण भड़क उठे। निर्माण पूरा होने के साथ ही सड़क में जगह-जगह दरारें पड़ने लगीं, जिसे देखकर मंगलवार को ग्रामीणों का सब्र टूट गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य को तत्काल रोक दिया और विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार मनमानी तरीके से सड़क की ढलाई करा रहे हैं, जबकि विभागीय अधिकारी गंभीर जांच करने के बजाय मामले में लीपापोती कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद सड़क की हालत पहले ही दिन खराब हो जाना निर्माण गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता गौरव गुप्ता फोन नहीं उठाते हैं, जिससे लोगों में आक्रोश और बढ़ गया है। उनका कहना है कि जब जिम्मेदार अधिकारी ही जवाबदेह नहीं होंगे तो घटिया निर्माण पर रोक कैसे लगेगी।

इस संबंध में जेई अजय कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि हार्ड सीमेंट के कारण सड़क में सिंकेंज आ गई थी, जिसे दुरुस्त करा दिया गया है। हालांकि ग्रामीण इस जवाब से संतुष्ट नहीं हैं और पूरे निर्माण कार्य की जांच तथा दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

वहीं, इस मामले में ग्रामीण कार्य विभाग त्रिवेणीगंज के कार्यपालक अभियंता से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बार-बार फोन करने के बावजूद उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क का दोबारा गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में लखन पासवान, बेचन दास, जोगिंदर भगत, महेंद्र दास, लखन दास, सत्यम कुमार, बुधन कुमार, शिवम कुमार, सोनू कुमार, विजय भगत, अरविंद यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं