सुपौल। जिले में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यांत्रीकरण मेला का उद्घाटन अपर समाहर्ता, सुपौल की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर मेले के तहत एक कस्टम हायरिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया, वहीं इंदु देवी को कृषि यांत्रीकरण योजना के अंतर्गत चार लाख रुपये अनुदान का डमी चेक प्रदान किया गया।
अपने संबोधन में अपर समाहर्ता ने मेले में उपस्थित सभी विभागीय कर्मियों को निर्देश दिया कि वे किसानों को नवीन तकनीक आधारित कृषि यंत्रों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि किसान आधुनिक यंत्रों के माध्यम से समय पर खेती कर सकें और उत्पादन में वृद्धि हो। उन्होंने उपस्थित किसान बंधुओं से अपील की कि वे पारंपरिक तरीकों के साथ-साथ आधुनिक यंत्रों का अधिक से अधिक उपयोग करें।
मेले में जिला कृषि पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र, सुपौल, अग्रणी बैंक प्रबंधक, उप निदेशक कृषि अभियंत्रण, सुपौल, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, रामचंद्र प्रसाद यादव, सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
कृषि यांत्रीकरण मेला किसानों के लिए आधुनिक तकनीक को समझने और अपनाने का एक प्रभावी मंच साबित हो रहा है, जिससे जिले में कृषि विकास को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं