सुपौल। छातापुर प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता मुखिया रूबी कुमारी ने की। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार, उपमुखिया उमेश कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत कर्मी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्राम सभा के दौरान पंचायत के विकास से जुड़े विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई तथा सार्वजनिक एवं निजी स्तर के कई प्रस्ताव पारित किए गए। उपस्थित ग्रामीणों ने खाद की किल्लत, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, शिक्षा व्यवस्था की बदहाली सहित अन्य जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
इस दौरान जीपीडीपी जैसी महत्वपूर्ण बैठक में किसान सलाहकार, आवास सहायक सहित कई कर्मियों की अनुपस्थिति पर खेद व्यक्त किया गया। वहीं मुखिया प्रतिनिधि प्रभू कुमार प्रेम ने बताया कि जीपीडीपी के अंतर्गत आयोजित विशेष ग्राम सभा में पंचायत के आर्थिक विकास एवं सामाजिक न्याय से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से आम लोगों को समग्र एवं सहभागी योजना निर्माण में भागीदारी का अवसर मिला है।
इधर पंचायत सरकार भवन में स्वास्थ्य केंद्र के संचालन से पंचायतवासियों में खुशी देखी गई। स्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा सामान्य मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई जा रही थी। स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि ने सरकार द्वारा निःशुल्क जांच, उपचार एवं दवा व्यवस्था की सराहना की।
उन्होंने बताया कि पहले यह स्वास्थ्य केंद्र पुराने पंचायत भवन में अनियमित रूप से संचालित होता था, लेकिन अब पंचायत सरकार भवन में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी सेवा नियमित रूप से उपलब्ध रहेगी, जिससे ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी।
विशेष ग्राम सभा में पंचायत सचिव मकसूद आलम, रोजगार सेवक बिलास यादव व शशि कुमार, कार्यपालक सहायक ओमप्रकाश कुमार, जेपी यादव, अन्नू यादव, सभी वार्ड सदस्य एवं पंच उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं