Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

महिलाओं की सुरक्षा के लिए थाना स्तर पर ‘अभया ब्रिगेड’ की हुई शुरुआत

 


सुपौल। पुलिस अधीक्षक सरथ एस. आर. के निर्देशानुसार जिले में महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से थाना स्तर पर #अभया_ब्रिगेड की शुरुआत की गई है। यह विशेष टीम स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल और कोचिंग संस्थानों में आने-जाने वाली महिलाओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के लिए लगातार सक्रिय रहेगी।

अभया ब्रिगेड का मुख्य कार्य जिले के संवेदनशील एवं हॉट स्पॉट क्षेत्रों की पहचान करना, मौके पर मौजूद रहकर मनचलों एवं असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई करना तथा आवश्यकता पड़ने पर काउंसलिंग की व्यवस्था कराना है। इसके साथ ही टीम द्वारा शिक्षण संस्थानों के प्रबंधन और छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझा जाएगा, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके।

महिला पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में गठित यह दल प्रतिदिन फील्ड में गश्त कर रहा है और महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिला रहा है। पुलिस प्रशासन का मानना है कि अभया ब्रिगेड की सक्रियता से महिलाओं में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी और जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा।

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की परेशानी या असुरक्षा की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं