सुपौल। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत संचालित बाल हृदय योजना के तहत हृदय रोग से ग्रसित सुपौल जिला के चार बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ बेहतर उपचार के लिए Satya Sai Heart Hospital, अहमदाबाद भेजा गया।
जिला स्वास्थ्य समिति, सुपौल द्वारा सभी बच्चों को एंबुलेंस के माध्यम से राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया, जहां से उन्हें फ्लाइट द्वारा अहमदाबाद भेजा जाएगा। इन बच्चों का वहां सफल ओपन हार्ट सर्जरी किया जाना है।
उपचार के लिए भेजे गए बच्चों में मरौना प्रखंड की अनिशा कुमारी (5 वर्ष) एवं रणवीर कुमार (19 माह), राघोपुर प्रखंड के कार्तिक कुमार (13 माह) तथा सदर प्रखंड के मनखुश कुमार (21 माह) शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाल हृदय योजना के अंतर्गत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क एवं उच्चस्तरीय उपचार देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों में कराया जा रहा है। इससे न केवल बच्चों को नया जीवन मिल रहा है, बल्कि उनके परिवारों को भी आर्थिक संबल प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और अभिभावकों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया

कोई टिप्पणी नहीं