सुपौल। त्रिवेणीगंज–शंकरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के बंशी चौक के समीप बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक बाइक की ठोकर से पैदल जा रहा 15 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस हादसे में बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों और राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, त्रिवेणीगंज लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. सुमन कुमारी ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। फिलहाल दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के बरहकुरवा वार्ड संख्या–10 निवासी सुचेन्दर मेहता के 15 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार तथा मधेपुरा जिला के जलवार वार्ड संख्या–8 निवासी सिंटू यादव के 22 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार (बाइक चालक) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश कुमार आर.के.बी.ए. हाई स्कूल से परीक्षा देकर पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान बंशी चौक के पास पीछे से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे छात्र और बाइक चालक दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं